अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ -4th महाराष्ट्र गर्ल्स एनसीसी बटालियन अमरावती के सीएटीसी कैम्प का आयोजन 18 से 29 अक्तूबर तक वीएमजी कैम्पस में किया गया है. कैम्प में 450 एनसीसी केडेट सहभागी होंगे. जिनका ओपनिंग एड्रेस कर्नल जी.सी. उपाध्याय ने किया. इस समय कमान अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के बाद यह पहला कैम्प है. उन्होंने केडेट से कहा कि इसमें कोविड के नियमों का पालन करना है.
कैम्प के दौरान ड्रील व हथियारों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही फायरिंग रेंज में फायर भी करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनसीसी का मोटो है. एकता और अनुशासन को देखते हुए पी.आई. स्टाफ व्दारा सिखाया जाएगा. इस समय केडेट में काफी जोश व उत्साह था. जय हिंद के साथ कमान महोदय ने ओपनिंग एड्रेस समाप्त किया.