मोर्शी/दि.1-आठ महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन सीएटीसी एनसीसी शिविर हाल ही में अमरावती में शुरू हुआ है. इस शिविर का उद्घाटन बटालियन कमांडेंट कर्नल तुषार कथूरिया ने किया. शिविर में मोर्शी सहित अमरावती जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 300 से अधिक जेडी, जेडब्ल्यू, एसडी और एसडब्ल्यू एनसीसी कैडेटस् ने भाग लिया. यह शिविर दस दिनों तक चलने वाला है.
इस शिविर में पिट्टी परेड, ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण, प्वाइंट टू प्वाइंट राइफल फायरिंग, क्षेत्र और युद्ध कौशल, नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास, सैन्य अनुशासन, नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन, सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य और स्वच्छता, आत्मरक्षा, पर्यावरण शामिल हैं. जागरूकता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता, योग, नेतृत्व विकास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कैंप के माध्यम से दिल्ली में थल सैनिक कैंप और गणतंत्र दिवस कैंप के लिए सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेटों का चयन किया जाएगा. इस शिविर की सफलता के लिए एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज सिंह, लेफ्टिनेंट अमोल बंड, एनसीसी ऑफिसर श्रीकांत देशमुख, प्रज्ञा चावरे, माधुरी गायकवाड़, सुभेदार मेजर सतीश सिंह, जेसीओ सूबेदार जुबेर खान, सूबेदार मोहन सिंह, सूबेदार सुमेर सिंह, सूबेदार शेर सिंह सहित सभी पीआई स्टाफ और आठ महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन के कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.