अमरावती

१५ वर्षों से फरार आरोपी को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने शुक्रवार को १५ वर्षों से फरार आरोपी को हिरासत में लेकर खरांगणा पुलिस के हवाले किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की टीम शुक्रवार को अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में गश्त लगा रही थीं. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि वर्धा जिले के खरांगना पुलिस थाने में धारा ३९५, ३९७ मामले का आरोपी श्याम उर्फ राजेश सबर भोसले फरार है और वह कालागोटा परिसर में छिपा है. जिसके बाद पुलिस ने कालागोटा जाकर १५ वर्षों से फरार आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद वर्धा जिले के खरांगणा पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में एपीआई गोपाल उपाध्याय व उनकी टीम ने की.

Back to top button