अमरावतीमुख्य समाचार

केबल एमपलीफायर नोड चुराकर ले जाने वाले आरोपी को पकडा

फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि.5 – फ्रेजरपुरा पुलिस ने नारायण नगर साईप्रसाद अपार्टमेंट के अलावा छाबडा प्लाट व विवेकानंद कॉलोनी क्षेत्र से केबल का एमपलीफायर नोड चुराकर ले जाने वाले आरोपी अमित तृपकेने को जाल बिछाकर जयस्तंभ चौक परिसर से हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण नगर क्षेत्र में रहने वाले केबल ऑपरेटर विनोद मालवीय ने 3 नवंबर को फ्रेजरपुरा थाने में 3 एमपलीफायर नोड व दो एमपलीफायर चोरी जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में केबल ऑपेरटर विनोद मालवीय ने बताया कि, वे बीते 30 वर्षों से केबल ऑपरेटिंग का काम कर रहा है. उनका केबल नेटवर्किंग कल्याण, छाबडा प्लॉट, नारायण नगर, विवेकानंद कॉलोनी में है. वहीं उनके केबल नेटवर्किंग से 700 से 800 ग्राहक जुडे हुए है. 31 अक्तूबर की सुबह 10 बजे कल्याण नगर स्थित कार्यालय पर पहुंचने पर नारायण नगर के केबल उपभोक्ताओं ने फोन कर जानकारी दी कि परिसर में रहने वाले अनेक केबल उपभोक्तओं के घर की टीवी चल नहीं रही है और नो सिंग्नल दिखाई दे रहा है. जिसके बाद नारायण नगर परिसर के साईप्रस्त अपार्टमेंट में जाकर केबल का मुआयना किया. तो वहां पर एनआईजी कंपनी के एमपलीफायर नोड गायब दिखाई दिये. इसके बाद छाबडा प्लाट के अलावा विवेकानंद कॉलोनी में नोड व एमपलीफायर गायब दिखाई दिये. तीन नोड और दो एमपलीफायर कुल 4 हजार 800 रुपयों को माल अज्ञात व्दारा चुराए जाने की शिकायत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज की. मामले की जांच करने के लिए फ्रेजरपुरा पुलिस की टीम को घटनास्थल पर पंचनामा करने के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की. शुक्रवार को फे्रजरपुरा पुलिस ने यशोदानगर नंबर 3 में रहने वाले अमित तृपकेने के पास एक पुलिस कर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा. इस समय ग्राहक बनकर आये पुुलिस कर्मी ने नोड केबल मांगा. नोड केबल देने के लिए अमित तृपकेने ने हामी भरी. तभी पुलिस की टीम ने अमित तृपकेने को जयस्तंभ के पास एक नोड केबल बेचते हुए हिरासत में लिया. यह कार्रवाई फ्रेजरपुरा के पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, पीएसआई गजानन राजमुल, शेखर गायकवाड, संजय काले, जगताप, सोलंके, हरिश ने की.

Related Articles

Back to top button