चाकू की नोंक पर 50 हजार रुपए लूटने वाले आरोपी को पकडा
एसबीआई बेैंक परिसर में दुकान के गल्ले से रकम उडाने की कोशिश
* महिला दुकानदार की सतर्कता आयी काम
अमरावती/ दि.30 – एसबीआई बैंक से जुडे महत्वपूर्ण कार्यों व आर्थिक लेन-देन छोटे-मोटे कार्य बेैंक परिसर के ठिक सामने छोटे-छोटे दुकानों में चलता है. आज सुबह एसबीआई बैंक परिसर के ठिक सामने स्थित एक छोटे दुकान में आरोपी युवक शिवनाथ ताडे ने जाकर महिला दुकानदार को चाकू की नोंक पर धमकाते हुए गले में रखी 50 हजार रुपए की रकम निकाल ली. इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकलने की फिराक में था, लेकिन महिला दुकानदार ने अपने साहस का परिचय व तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक का पैसों से भरा हाथ कसकर पकडकर रखा और शोर मचाना शुरु किया. इस बीच लोगों का आता देख महिला के का हाथ झटककर भाग निकला.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह श्याम चौक स्थित एसबीआई बैंक के ठिक सामने छोटी-छोटी दुकान चलाए जाते है. इन दुकानों में एसबीआई बैंक से जुडे कुछ कार्य निपटाये जाते है. जिसके चलते इन दुकानों में रोजाना लोगों को भीड लगी रहती है. तखतमल परिसर में किराये से कमरा लेकर पढाई करने के लिए रहने वाले शिवनाथ ताडे भी अपने पैसे भरने के लिए स्टेट बैंक परिसर के ही एक दुकान में अक्सर जाता रहता था. जिसके चलते उस दुकान में पैसे जमा करने वाली महिला दुकानदार के साथ उसकी पहचान हो गई थी. उसी जानपहचान का फायदा उठाते हुए शिवनाथ ताडे ने आज जान पहचान वाले दुकान में जाकर महिला दुकानदार को चाकू की नोंक पर धमकाया, इसके बाद गले में रखी 50 हजार रुपए की रकम छिन ली. तभी महिला दुकानदार ने हिम्मत जुटाते हुए शिवनाथ ताडे का पैसों की गड्डी वाला हाथ कसकर पकडा और चिख पुकार करना शुरु किया. उसकी चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के दुकानदार और लोग दौड पडे. लोगों को आता देख शिवनाथ ताडे ने महिला के हाथ को जोर से झटका दिया. जिससे उसके हाथ में रखी रकम फर्श पर गिर गई. इसके बाद आरोपी शिवनाथ ताडे वहां से भाग निकला. घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. कोतवाली पुलिस की डीबी टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची और जांच पडताल करने के बाद आरोपी को ढुंढना शुरु किया. आरोपी शिवनाथ ताडे को डीबी स्क्वाड की टीम ने जल्द ही हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पीआई निलीमा आरज के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वाड के पुलिस कर्मी अब्दुल कलाम, अमोल यादव, विनोद मालपे, इमरान खान, पंकज फाटे ने की.