अमरावती

गेहूं की बोरियां चुराकर ले जाने वाले चोरों की टोली को पकडा

अपराधा शाखा व माहुली जहागीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अमरावती /प्रतिनिधि दि.२७ – स्थानिय अपराधा शाखा व माहुली जहागीर पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए खेत से गेहूं की बोरियां चुराकर ले जाने वाले चोरों की टोली को शुक्रवार की रात हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार माहुली जहागीर थाना क्षेत्र में डॉ. मांडवे के खेत से 20 मार्च को अज्ञात चोरों ने 11 गेहूं की बोरियां चुरा ली थी. जिनका मूल्य 10 हजार रुपए आंका गया था. इस संबंध में डॉ. मांडवे के खेत में काम करने वाले गोपाल धुर्वे ने थाने में शिकातय दर्ज करवाई थी. माहुली पुलिस थाने में धारा 370 के तहत अपराध दर्ज किया गया. और मामले की जांच शुरु की गई. इस बीच ग्रामीण अपराधा शाखा पुलिस की टीम माहुली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अपराध को सुलझाने के लिए गश्त लगा रही थी. तभी पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि, डॉ. मांडवे के खेत से चुराये गये चुराई गई गेहूं की बोरियां वाघोली गांव में रहने वाले पप्पु ढाईपवार, आकाश भोसले, योगेश भोसले और लोकेश भोसले ने चुराये है. जिसके बाद अपराध शाखा पुलिस व माहुली जहागीर पुलिस थाने के एपीआई प्रविण विरुलकर, पीएसआई उमेश नासरे व पुलिस स्टाफ ने ग्राम वाघोली जाकर पप्पु ढाईपवार, आकाश भोसले, योगेश भोसले को हिरासत में लिया. उनसे कापुस तलणी खेत परिसर में हुई चोरी को लेकर भी पूछताछ की गई. पहले तो आरोपियों ने टालमटोल जवाब दिये. जब पुलिस ने अपने आक्रमक तेवर दिखाये तो उन्होंने खेत से गेहूं की बोरियां चुराने की बात कबूल की. 11 गेहूं की बोरियों में से 8 गेहूं की बोरियां आरोपियों के पास से जब्त की गई. तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबकि एक आरोपी लवकुश भोसले फरार है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीब बालाजी एन, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व व एपीआई प्रविण वेरुलकर के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पीएसआई सुरज सुसदकर व उनकी टीम के पुलिसकर्मी दिपक सोनालकर, निलेश डांगोरे, चेतन दुबे, माउली पुलिस थाने के उपनिरीक्षक उमेश नासरे, गजानन देशमुख, अमित राउत, राजकुमार थोटे, किरण खडसे ने की.

Related Articles

Back to top button