अमरावतीमुख्य समाचार

वाहनों में घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करने वाले को पकडा

एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/ दि.9- स्थानीय एलसीबी की टीम ने लालखडी रोड के मुज्जफरपुरा परिसर में गुरुवार को छापामार कार्रवाई करते हुए वाहनों में घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करने वाले युवक को हिरासत में लिया.
हिरासत में लिये गए युवक का नाम अब्दुल मोइन अब्दुल हसन बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा की टीम को खबर मिली थी कि लालखडी रोड मुज्जफरपुरा परिसर के जुबेर किराना दुकान के पास गली में घरेलू उपयोग में लाये जाने वाले गैस सिलेंडर की गैस अवैध रुप से बगैर किसी अनुमति के वाहनों में भरकर दी जा रही है. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने जाल बिछाया और अब्दुल मोइन अब्दुल हसन को हिरासत में लिया. उसके कब्जे से भारत गैस कंपनी के घरेलू उपयोग के दो गैस सिलेंडर में से एक भरा हुआ गैस सिलेंडर मूल्य 2500 और एक खाली गैस सिलेंडर मूल्य 1500 के अलावा एक चार पहिया लोहे के फाउंडेशन पर बिठाई गई मशीन जिस की मोटर पर टीरेंट इंडक्शन मोटर लिखी हुई गैस रिफिलिंग मशीन कुल 29 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस में धारा 3, 7 जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंढे, राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतिश देशमुख, निवृत्ति काकड ने की.

Related Articles

Back to top button