अमरावती/दि.6-अपराध शाखा की कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने चोरी के मोबाइल फर्जी बिल देकर लोगों को बेचनेवाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. अपराध शाखा की टीम को खबर मिली थी कि, शहर के सरोज चौक स्थित जयभारत लॉज में कुछ लोग रूके हुए है और वे यहीं से लोगों को मोबाईल बेच रहे है. इस खबर के बाद अपराध शाखा की टीम ने जयभारत लॉज में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान जलगांव जिले के मुक्ताईनगर तहसील के खामखेडा निवासी राहूल पवार, भीमा पवार और सुरेश पवार को हिरासत में लेकर 17 ओपो कंपनी के मोबाइल मूल्य 2 लाख 87 हजार 300 रूपये के माल के अलावा फर्जी बिल बुक व मोबाइल बिल जप्त किये गये. यह कार्रवाई सीपी डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, राजेश राठोड, गजानन ढेवले, नीलेश जुनघरे, चेतन कराडे ने की.
अगली कार्रवाई के लिए तीनों आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया.