अमरावती

विनयभंग मामले में संदिग्ध को पकडा

दोषारोपपत्र तैयार, एसडीपीओ कार्यालय की कार्रवाई

चांदूर रेलवे/प्रतिनिधि दि.१८– स्थानीय उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय व्दारा एक विनयभंग की शिकायत को लेकर 24 घंटे के भीतर दोषारोपपत्र तैयार कर संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती में पढने वाली छात्रा बस से अपने गांव जा रही थी. तभी धनोडी में रहने वाला प्रदीप वारकर उसके बगल में बैठा था और उसने छात्रा के साथ छेडखानी की थी. जिसके बाद छात्रा ने तलेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. चांदूर रेलवे के उपविभागीय अधिकारी जितेंद्र जाधव ने शिकायत की गंभीरता से दखल लेकर पुलिस टीम को काम पर लगाया. 24 घंटे में संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार न करते हुए उसके खिलाफ दोषारोपपत्र तैयार कर उसे हिरासत में लिया और न्यायालय प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसकी जेल रवानगी कर दी गई. यह कार्रवाई एक दिन में पूर्ण की गई. इस जांच प्रक्रिया में तलेगांव के थानेदार अजय आकरे का महत्वपूर्ण सहभाग रहा. किसी मामले में इतनी जलद गति से कार्रवाई होने का यह पहला मामला है. इसी तरह अन्य अपराधों को भी उजागर करते रहने पर अमरावती पैटर्न के रुप में अन्य विभागों को प्रेरणा मिलेगी. जिला पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में और उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव की जलद कार्रवाई से उपविभाग में अब अपराध को अंजाम देते समय अपराधियों को सोच समझकर कदम उठाना पडेगा, ऐसी चर्चाएं व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button