अमरावतीमुख्य समाचार

बंद घर से लाखों का माल उडाने वाले चोर को पकडा

खोलापुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि.3 – बंद घर से लाखों रुपयों के सोने, चांदी के आभूषण व नगद पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोर को खोलापुरी गेट पुलिस ने आज हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले साबणपुरा निवासी सचिन भक्त 27 अक्तूबर को अपने घर को ताला लगाकर रिश्तेदार के घर गए थे. इस समय उनके घर के दरवाजे का ताला तोडकर अज्ञात चोर ने सोने, चांदी व नगद सहित 1 लाख 36 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था. सचिन भक्त ने 28 अक्तूबर को खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर खोलापुरी गेट पुलिस ने धारा 454, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था. इस मामले की जांच चल रही थी. तभी खोलापुरी गेट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साबणपुरा में रहने वाले शुभम उर्फ बालू गुल्हाने को हिरासत में लिया. उसके पास से 11 ग्राम वजन का सोने का मिनी मंगलसूत्र, 3.6 ग्राम वजन के सोने की बादामी अंगूठी, 5.1 ग्राम वजन के कान के झूमके, 4.75 ग्राम वजन वाली दो लेडिज अंगूठियां 0.580 ग्राम वजन की छोटी नथनी, 2 चांदी की अंगूठियां मूल्य 1 लाख 21 हजार रुपए के अलावा नगद 7 हजार 500 रुपए कुल 1 लाख 28 हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, राजापेठ सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गजानन तामटे, पीएसआई बालाजी वलसने, पुलिस कर्मी सुधीर प्रांजले, मंगेश भेलाये, नाजीमोद्दीन सैय्यद, मंगेश हिवराले ने की.

 

Back to top button