अमरावतीमुख्य समाचार

सिंघानिया इंडस्ट्रीज फैक्ट्री को निशाना बनाने वाले चोर को पकडा

एलईडी टीवी, लैपटॉप, कम्प्यूटर, चार ड्रिल मशीन जब्त

अमरावती/ दि.10- खोलापुरी गेट पुलिस ने सिंघानिया इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में सेंधमारी करने वाले महाजनपुरा के आरोपी रवि चपारिया को आज हिरासत में लिया है. उसके पास से चोरी का संपूर्ण माल जब्त किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार एमआईडीसी परिसर में रहने वाले मोहम्मद वसीम हाजी अब्दुल जब्बार सिंघानिया की महाजनपुरा में डिलक्स सिंघानिया इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री है. बीते 13 नवंबर से 15 नवंबर के बीच अज्ञात चोर ने फैक्ट्री के सामने का शटर दाए छोर से मोडकर भीतर प्रवेश कर एक मेलबॉन कंपनी की 45 इंच की एलईडी टीवी मूल्य 45 हजार रुपए, एक डेल कंपनी का लैपटॉप मूल्य 25 हजार रुपए, एक डेल कंपनी का कम्प्यूटर, सीपीयू सहित 55 हजार रुपए, 6 ड्रिल मशीन मूल्य 10 हजार, दो ग्रेंडर मशीन मूल्य 5 हजार, एक कटर मशीन मूल्य 3 हजार कुल 1 लाख 43 हजार रुपए का माल चुरा लिया था. जिसकी शिकायत 20 नवंबर को खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दर्ज की गई थी. इस मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने धारा 461, 380 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच जारी रहते समय खोलापुरी गेट पुलिस को गुप्त खबर मिली. जिसके बाद पुलिस ने महाजन पुरा में रहने वाले रवि चपारिया को हिरासत में लिया. उसके पास से चुराई गई एक मेलबॉन कंपनी की 45 इंच एलईडी टीवी, एक एसआर कंपनी का लैपटॉप, एक डेल कंपनी का कम्प्यूटर सीपीयू, चार ड्रील मशीन, एक कटर मशीन सहित 1 लाख 36 हजार रुपए का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, राजापेठ विभाग के सहायक पुुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गजानन तामटे, उपनिरीक्षक बालाजी वलसने, सुधीर प्रांजले, मंगेश भेलाये, नाजीमोद्दीन सैय्यद, मंगेश हिवराले ने की.

Related Articles

Back to top button