अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

साढे छह लाख की कृषि सामग्री चुराने वाले चोरों को पकडा

परतवाडा पुलिस की कार्रवाई

परतवाडा/ दि.23- कृषि सामग्री चुराने वाले चोरों के गिरोह को परतवाडा पुलिस ने 24 घंटों के भीतर हिरासत में लिया. उनके पास से साढे छह लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में बढ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण एलसीबी के अलावा परतवाडा के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को चोरी का पता लगाने के आदेश दिये है. जिसके चलते ग्रामीण एलसीबी और परतवाडा पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. 23 नवंबर को शाम टाकीज के पास रहने वाले विशाल अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके गुजरी बाजार स्थित कृषि सामग्री दुकान को बीते 11 से 17 नवंबर के बीच अज्ञात चोरों ने फोडकर दुकान से 95 पेटियां कृषि सामग्री मूल्य 6 लाख 27 हजार 380 रुपयों का माल अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं. इसके बाद पुलिस ने धारा 461, 380 के तहत अपराध दर्ज किया और मामला को जल्द से जल्द निपटाने के लिए डीबी टीम को अलर्ट किया. डीबी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर परतवाडा के गुलाब बाबा मंदिर परिसर में रहने वाले शाकीब राजा उर्फ आमद अब्दुल शरीफ, मोहम्मद मुश्तकीन उर्फ गोलू मोहम्मद मुश्ताक, योगेश उर्फ यश कैलास इंगोले, मोहम्मद मुश्ताक शेख हैदर और विशाल विनोद पवार को हिरासत में लिया. आरोपियों के पास से 95 पेटियां कृषि सामग्री मूल्य 6 लाख 40 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पोपटराव अब्दागिरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष टाले, पुलिस उपनिरीक्षक मनोज कदम, विनोद राउत, प्रमोद चौधरी, जयसिंग चव्हाण, गणेश बेलोकार, सचिन होले, कमलेश मोराई, दिपक राउत, विवेक ठाकरे, वैभव ठाकरे, शुभम मारकेड, नाजीम शेख, मंगेश फुकट ने की.

Related Articles

Back to top button