अनाज की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को पकडा
टाटा एस वाहन व ट्रक सहित 17 लाख का माल जब्त

* अपराध शाखा टीम की कार्रवाई
अमरावती/ दि.1 –स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने अनाज की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को पकडकर उनके पास से सरकारी अनाज, ट्रक व टाटा एस वाहन सहित 17 लाख 9 हजार रुपए का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम मंगलवार 30 नवंबर को बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय अपराध शाखा टीम को सरकारी माल वाहक ट्रक नंबर एमएच 31/सीबी 1263 में से टाटा एस माल वाहक नंबर एमएच 04/ ईवाय 9353 में अनाज की कालाबाजारी करने के उद्देश्य से अनाज उतारते हुए तीन युवकों को देखा. जिसके बाद अपराध शाखा पुलिस ने राजापेठ के बजरंग टेकडी गदरे चौक में रहने वाले अनिल यादव, नई बस्ती बडनेरा के रहने वाले विक्की नन्नावरे और नई बस्ती मधुबन कॉलोनी गजानन उईके को पकडा. आरोपियों के कब्जे से सरकारी वितरण प्रणाली का अनाज मूल्य 4 लाख 9 हजार रुपए, ट्रक व टाटा एस वाहन सहित 17 लाख 9 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. तीनों आरोपियों को माल के साथ बडनेरा पुलिस के हवाले किया गया. धारा 3, 7, जीवनावश्यक वस्त्ाु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुुंडे, एएसआई संजय वानखडे, रंगराव जाधव, अजय मिश्रा, फिरोज खान, जावेद खान, दिपक सुंदरकर, सतीश देशमुख, इजाज शाह, निवृत्ती काकड ने की