अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध गौवंश की तस्करी कर रहे वाहन को पकडा

शिरखेड पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.२ -शिरखेड पुलिस ने बीते कुछ दिनों से अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया है. जिससे अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों में सनसनी मची हुई है. अवैध रूप से मवेशियों की ढूलाई करनेवाले टाटा एस वाहन को पकडकर शिरखेड पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी से रिद्धपुर की दिशा में टाटा एस मालवाहक नंबर एमएच-०४ ईवाय-८५३७ से अवैध रूप से मवेशियों की ढूलाई किए जाने की गुप्त सूचना शिरखेड पुलिस को मिली थी. इस गुप्त सूचना के आधार पर शिरखेड पुलिस ने शनिवार को मोर्शी से रिद्धपुर मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए टाटा एस वाहन को पकडा. तलाशी लेने पर वाहन में चार गौवंश पाए गए. जिनका मूल्य ६० हजार रुपए आंका गया है. शिरखेड पुलिस ने गौवंश व वाहन सहित ३ लाख ६० हजार का माल जब्त किया. वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन चालक रिद्धपुर निवासी जाकीर खान ईस्माईल खान को हिरासत में लिया. चारों मवेशियों को वाहन से निकालकर केकतपुर के माधवदास महाराज के सिद्ध बाल गौरक्षण संस्थान में भेजा गया. यह कार्रवाई थानेदार विक्रांत पाटिल के मार्गदर्शन में डीबी स्काड के पुलिस कर्मी मनोज टप्पे, रामेश्वर इंगोले, अनूप मानकर, छत्रपति करपते ने की.

Related Articles

Back to top button