अमरावतीमुख्य समाचार

नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले शातिर बदमाश को पकडा

ग्रामीण एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/ दि.30 – हत्या के अपराध से जमानत पर छुटते ही नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले शातिर बदमाश को ग्रामीण एलसीबी और बेनोडा पुलिस की टीम ने आज हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बेनोडा थाने में 29 नवंबर को मध्यप्रदेश के जिला बैतुल के बालगवाडी में रहने वाले सुरेश कवडेती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे चार वर्षों से लखारा में दो बेटे और एक बेटी व पत्नी के साथ झोपडे में रहकर मजदूरी का काम कर रहे है. 29 नवंबर को जब वह घर लोैटे तो उनकी बेटी घर में नहीं दिखाई दी. छोटे बेटे को पूछने पर उसने बताया कि नाबालिग को खडका निवासी अनिल कुसराम चॉकलेट का प्रलोभन देकर बाहर ले गया है. जिसके बाद नाबालिग काफी देर तक घर नहीं लोैटने पर बेनोडा थाने में शिकायत दर्ज की गई. बेनोडा पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस घटना की पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के अलावा अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव ने गंभीरता से तत्काल दखल लेकर ग्रामीण अपराध शाखा व बेनोडा पुलिस स्टेशन को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने व नाबालिग को ढुंढ निकालने के आदेश दिये. आरोपी को ढुंढने के लिए अलग-अलग टीमें तैयार कर मध्यप्रदेश व अमरावती जिले में रवाना की गई. उक्त आरोपी बदमाश वृत्ति का होने से उसके खिलाफ हत्या व चोरी का अपराध दर्ज है. उक्त शातिर बदमाश एक महिने पहले हत्या के अपराध में जेल में सजा काटकर जमानत पर लौेटा है. आरोपी नाबालिग को बहिरम ढाणा में ले गया. इस क्षेत्र में पुलिस की टीमें उसे ढुंढ रही थी, लेकिन बार बार वह अपना मार्ग बदल रहा था. इस समय आरोपी अनिल कुसराम नाबालिग को लेकर मध्यप्रदेश की सीमा पर बहिरम ढाणा में आने की खबर पुलिस को मिली. नाकाबंदी के दरमियान एक ऑटो रिक्शा में आरोपी नाबालिग को भगाकर ले जाते हुए दिखाई दिया. इसके बाद नाबालिग को बदमाश की चंगुल से छुडाकर रिश्तेदारों को सौंप दिया गया. 24 घंटे में ही नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुडाने में पुलिस को सफलता मिली है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अवनिश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे के मार्गदर्शन में ग्रामीण एलसीबी पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में एपीआई मिलिंद सरकटे, पीएसआई आशिष चौधरी, तसलीम शेख, संतोष मुंदाने, दिपक काले, सुनील महात्मे, दिपक सोनालेकर, बलवंत दाभणे, रविंद्र बावणे, संदीप लेकुरवाडे, शकील चव्हाण, उमेश वाकपांजर, सैयद अजमत, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, प्रवीण अंबाडकर, दिवाकर वाघमारे, निलेश भोयर, चंद्रशेखर वानखडे, नितीन कलमकर, हर्षल घुसे, प्रमोद शिरसाठ ने की.

Related Articles

Back to top button