अमरावती/ दि.27– स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने अवैध रुप से बायोडीजल की बिक्री करने वाले युवक संकेत वडे को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा की टीम आयुक्तालय क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस समय गुप्त सूचना मिली कि, जुनी बस्ती बडनेरा के कोंडेश्वर रोड स्थित मनपा के मार्केट नं.7 में अमर देशमुख के दुकान में अवैध रुप से बायोडीजल की बिक्री की जा रही है. इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने काटआमला में रहने वाले संकेत वडे को बायोडीजल की बिक्री करते हुए हिरासत में लिया. उसके पास से 600 लीटर बायोडीजल मूल्य 51 हजार रुपए का माल जब्त किया. उसके बाद कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र भेजा गया. विभाग के अधिकारी गोपाल कडू और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई करना शुरु किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, पीएसआई नरेशकुमार मुंंडे, संजय वानखडे, रंगराव जाधव, जावेद खान, राजू आप्पा, फिरोज खान, दीपक सुंदरकर, सतिश देशमुख, निवृत्ति काकड, प्रशांत नेवारे ने की.