* शराब के नशे में हुआ था विवाद
अमरावती/ दि.21- गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आने वाले नवसारी के देशी शराब दुकान के सामने गत रोज 25 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आयी थी. जिसके बाद परिसर में युवक की हत्या होने की अफवाह फैल गई थी. हालांकि गाडगे नगर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर हमले में घायल युवक को उपचार के लिए इर्विन अस्पताल लाया. जिससे उसकी जान बच गई. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गइ है. वहीं अब इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. जबकि अन्य 6 फरार आरोपियों की तलाश जारी हैं. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में अपना बेकरी परिसर में रहने वाले सैय्यद नदीम सैय्यद युनूस और जाहेद नगर निवासी शहजाद खान अकील खान पठान का समावेश है.
मिली जानकारी के अनुसार नवसारी क्षेत्र में रहने वाला 25 वर्षीय सुरज उर्फ मोंटी तानोडे सोमवार की सुबह 10.30 बजे के करीब अपने घर से नवसारी के देशी शराब की दुकान पर आया था. इसी दौरान सैय्यद नदीम सैय्यद युनूस, शहजाद खान अकील खान पठान व उसके अन्य साथी भी शराब पीने के लिए नवसारी में आये थे. सभी ने जमकर शराब पी. इसके बाद सूरज उर्फ मोंटी तानोडे और अन्य लोगों के बीच झगडा शुरु हुआ. इस झगडे में आरोपियों ने सूरज उर्फ मोंटी तानोडे के पैर पर चाकू से सपासप वार कर दिया. जिसमें मोंटी गंभीर रुप से घायल हो गया. हमलावर घटना के बाद वहां से भाग निकले. गाडगे नगर पुलिस को जब इस बारे में जानकारी मिली तो पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर खुन से लतपथ घायल अवस्था में पडे मोंटी तानोडे को पुलिस ने तुरंत उपचार के लिए इर्विन अस्पताल लाया. इर्विन अस्पताल में मोंटी तानोडे का उपचार चल रहा है.गाडगे नगर पुलिस ने मोंटी के हमलावरों को ढूंढना शुरु किया. जिसके बाद सैय्यद नदीम सैय्यद युनूस व शहजाद खान अकील खान पठान को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं अन्य हमलावरों की तलाश पुलिस कर रही है.