अमरावती/दि.३१-पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के आदेशों पर सीपी विशेष टीम ने आयुक्तालय क्षेत्र में गश्त लगाते हुए अवैध रूप से व्यवसायों में लिप्त लोंगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया है.
शनिवार को सीपी विशेष टीम ने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गवलीपुरा परिसर में कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने शेख अहमद जमील उर्फ बाबा शेख अहमद के घर के सामने स्थित शेड में वरली मटका खेल रहे जुनी बस्ती बडनेरा निवासी सलीम खान अहमद और बडनेरा के पंचशील नगर निवासी शुभम शंभरकर को हिरासत में लिया. दोनों आरोपियों के पास से नगदी ३०१०, दो मोबाईल व जुआ सामग्री सहित ५ हजार ५१० रुपयों का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई के दौरान शेख जमील उर्फ बाबा शेख अहमद फरार हो गया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को नगापुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई सीपी विशेष टीम के एपीआई योगेश इंगले, पुलिस कर्मी सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटिल, जहीर शेख, रणजीत गावंडे, रोशन वर्हाडे ने की.