अमरावती

शहर से दो तडीपार युवकों को पकडा

पुलिस ने आरंभ किया धरपकड अभियान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – नवरात्रि महोत्सव शुुरु रहने से शहर में कोई भी अप्रिय घटना घटीत न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिसके चलते शहर में पुलिस का कडा बंदोबस्त भी तैनात किया गया है. पुलिस ने शहर में तडीपार अपराधियों को पकडने का अभियान भी शुरु किया है. इसी कडी में पुलिस ने दो तडीपार युवकों को हिरासत में लिया है. इनमें महाजनपुरा निवासी मंगेश शिरभाते और पवन नगर निवासी गौरव ठाकरे का समावेश है.
बता दें कि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को शहर व जिले से दो साल के लिए तडीपार किया था. आरोपी गौरव ठाकरे तडीपार होने के बावजूद भी पवन नगर के हनुमान मंदिर के पास हाथ में लोहे का कत्ता लेकर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहा था. राजापेठ पुलिस को इस बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे आवाज दिया, लेकिन वह वहां से भाग निकला. पुलिस ने आरोपी गौरव ठाकरे को भागते दौडते हिरासत में लिया. वहीं दूसरा आरोपी मंगेश शिरभाते को केवल कॉलोनी से हिरासत में लिया गया. आरोपी को शहर में घुमने का कारण पूछने पर टालमटाल जवाब दिये. आरोपी गौरव ठाकरे पुलिस को देख भागते समय अचानक गिर गया था. जिससे उसके पैर को चोट लग गई. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 142 के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button