अमरावतीमुख्य समाचार

क श्रेणी तीर्थक्षेत्र का प्रस्ताव प्रलंबित

इर्विन चौक का आंबेडकर पुतला स्मारक

* जिले के 57 क्षेत्र 2015 से लटके
अमरावती/दि.3- इर्विन चौक के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला स्मारक को क श्रेणी तीर्थक्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव राज्यशासन के पास वर्ष 2015 से प्रलंबित है. इसे शीघ्र स्वीकृति देने की प्रार्थना विदर्भ प्रदेश भीमशक्ति अध्यक्ष पंकज मेश्राम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की है. मेश्राम ने आज जिलाधीश कार्यालय के माध्यम से सीएम को यह पत्र भेजा है. जिसमें प्रस्ताव के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि जिलाधीश कार्यालय से 2015 में जिले के 57 मंदिर, श्रद्धा केंद्रों को क श्रेणी तीर्थक्षेत्र घोषित करने का अनुरोध किया गया था. जिसमें मनपा क्षेत्र के ही 24 संस्थान, मंदिर, श्रद्धा स्थान है. इसकी सूची भी मेश्राम ने पत्र के साथ मुख्यमंत्री को भेजी है.
इस सूची में मनपा क्षेत्र के 24, तिवसा के 6, चांदूर रेल्वे और नांदगांव खंडेश्वर के 2-2, अचलपुर के 10, मोर्शी के 4, वरुड और अंजनगांव सुर्जी के 2-2, चिखलदरा और दर्यापुर तहसील के 1-1 प्रार्थना स्थल का समावेश है. अमरावती के परकोटे के भीतर के अनेक संस्थान को क श्रेणी तीर्थक्षेत्र मानने की मांग पश्चात प्रस्ताव तैयार किए जाने और उसे वर्ष 2015 में जिला नियोजन समिति की बैठक में मंजूर करने के बाद भी वह प्रस्ताव अभी प्रलंबित है. उसे मंजूरी देने का अनुरोध पंकज मेश्राम ने मुख्यमंत्री शिंदे और जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस से किया है.

Related Articles

Back to top button