* किसान संकट में
धामणगांव रेलवे/ दि. 9– तहसील में बदरीले मौसम के कारण खरीफ समेत अब रबी की फसल भी संकट में आ गई है. परिसर के चने की फसल पर इल्लियों का प्रकोप बढने से किसान चिंता में आ गए है.
बदरीले मौसम के कारण पिछले एक सप्ताह से खरीफ की तुअर,कपास की फसलों का भारी नुकसान हुआ है. चक्रवाद के कारण पिछले दो दिनों से बदरीले मौसम के कारण फसलों पर विविध किटकों का प्रादुर्भाव हुआ है. निंभोरा बोडखा के किसान नामदेव वैद्य के खेत की चने की फसल पर इल्लियों का प्रादुर्भाव दिखाई दे रहा है. इस कारण किसानों के उत्पादन में कमी आने की संभावना रहने से किसानों में भय व्याप्त है. इस बार खरीफ व रबी सत्र भी किसानों के लिए संकट का साबित हुआ है. खरीफ में बारिश के अभाव में सोयाबीन के उत्पादन में भारी कमी आयी थी. यह नुकसान बर्दाश्त करते हुए किसानों ने रबी सत्र में चने की बुआई की.लेकिन वातावरण में बदलाव के कारण और इल्लियों के प्रादुर्भाव के कारण किसान फिर संकट में आ गए है. इस कारण कृषि विभाग को इस ओर गंभीरता से देखने की नौबत आ गई है.