अमरावतीमहाराष्ट्र

नकली ई-टैग लगाकर की जा रही मवेशियों की खरीदी-बिक्री

कत्तलखाने ले जा रहे मवेशियों की खरीदी-बिक्री का पर्दाफाश

* चांदुर रेलवे पुलिस की कार्रवाई
चांदुर रेलवे/दि. 16 – तहसील अंतर्गत आनेवाले अंजनसिंगी के बाजार से नकली ई-टैग लगाकर मवेशियों की खरीदी कर बूचडखाने ले जाते समय चिरोडी गांव के समीप चांदुर रेलवे पुलिस ने मवेशी तस्करों पर कार्रवाई कर उनके वाहनों से मवेशियों को जब्त कर धामणगांव रेलवे भिजवाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदुर रेलवे पुलिस को मवेशियों की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर चिरोडी गांव के समीप पुलिस ने नाकाबंदी कर चार अलग-अलग वाहनों में 8 मवेशियों को ले जाते समय पुलिस अधिकारी अजय आकरे ने उन्हें रोककर पूछताछ की. जिसमें उन्होंने गोवंश खरीदी मवेशियों के बाजार से खरीदी किए, जिसके ई-टैग लगे सखी पुख्ता सबूत खरीदी-बिक्री रसीदे हमारे पास है, ऐसा वाहन चालकों ने बताया. पुलिस ने रसीद चेक करने के साथ ई-टैग E tag          https://inaph.nddb.coop/About/AnimalTag सरकारी वेबसाइट पर चेक किया. जिसमें गोवंश पर लगे सभी ई-टैग नकली रहने की जानकारी सामने आई. पुलिस ने जब वाहन चालक से कडाई से पूछताछ की तब वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि, यह गोवंश कत्तलखाने ले जाया जा रहा है. जिसमें चांदुर रेलवे पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 764/2024 धारा 318 (2), 3 (5) बीएनएस, 11 (1), (घ), (ड) अनिमा सर्क्युलेटी एक्ट-1960, 5 (बी) महा. पशुधन संरक्षण अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर वाहन क्रमांक एमएच 27-बीएक्स-9129 और एमएच 47-ई-0374 तथा एमएच 04-एचडी-9098 एवं वाहन क्रमांक एमएच 27-बीएक्स-8825 ऐसे चार वाहनों को जब्त कर पुलिस स्टेशन में लाया गया और गौवंश को धामणगांव स्थित गौ शाला में भिजवाया गया.

Back to top button