अमरावती

गौवंश तस्करी पकडी गई, 12 गौवंश सकुशल बरामद

नांदगांवपेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.5– अशोक लेलैंड ट्रक में लादकर गौवंशीय जानवरों को चोरी छिपे नागपुर से अमरावती की ओर लाया जा रहा है. ऐसी सूचना मुखबिरों के जरिए मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस के दल ने दांतपडी नदी के पास नाकाबंदी करते हुए एक वाहन को रुकवाया और उस वाहन में लदे 12 गौवंशीय जानवरों को बरामद किया. इस कार्रवाई के दौरान मौका पाकर ट्रक का चालक व क्लिनर भाग निकलने में कामियाब रहे. पश्चात पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रुपए मूल्य के 12 गौवंशी जानवरों को अपने कब्जे में लेकर भरण पोषण व संवर्धन हेतु गौरंक्षण संस्था में भिजवाया. साथ ही इस कार्रवाई में अशोक लेलैंड ट्रक क्रमांक एमएच-30/बीडी-5499 को भी जब्त किया. यह कार्रवाई नांदगांव पेठ के थानेदार प्रवीण काले के नेतृत्व में पीएसआई गजानन लोकडे के पथक व्दारा की गई. मामले की जांच जारी है.

Back to top button