अंबाडा ग्राम में गोवंश चोरी पकडी

मोर्शी /दि.22– समीप के हिवरखेड ग्राम से एक पिकअप वैन में निर्दयता से ठूसकर बूचडखाना कटाई के लिए ले जाये जा रहे 14 गोवंश को ्रग्रामीण अपराध शाखा के दल ने फिल्मी स्टाईल में पीछा कर जीवनदान दिया. कुल 9 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. एक पेट्रोलिंग कार जब्त कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
21 मार्च को तडके अमरावती ग्रामीण एलसीबी का दल मोर्शी तहसील में गश्त लगा रहा था, तब पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-04/जीबी-1436 में गोवंश की तस्करी होने की जानकारी मिली. एसीबी के दल ने इस वाहन का पीछा करते हुए अंबाडा ग्राम में वाहन को पकड लिया. वाहन में 5 गाय और 9 बछडे कू्ररता से ठूसे हुए थे. उन्हें छोडकर गोरक्षण पहुंचाया गया. इस कार्रवाई के दौरान पिकअप गाडी के सामने इंडिका विस्टा गाडी भी चल रही थी. पुलिस ने पिकअप और इंडिका विस्टा वाहन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 5 आरोपी घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गये. इस कार्रवाई के दौरान तस्करों के वाहन में तीक्ष्ण हाथियार बरामद होने से आरोपियों की तत्काल तलाश कर उन पर कडी कार्रवाई करने की मांग गोरक्षकों ने की है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सागर हटवार, पंकज फाटे, रवींद्र बावणे, भूषण पेटे, गजेंद्र ठाकरे, बलवंत दाभने व प्रज्वल राउत ने की.