अमरावतीमुख्य समाचार

मवेशी चोर चढा एलसीबी के हत्थे

अमरावती/दि.18 – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विगत कई दिनों से मवेशियों की चोरी के मामले लगातार बढते जा रहे थे. जिसके चलते ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल द्बारा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के आदेश पर मवेशी चोरों की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, अकोट में रहने वाला सैफुद्दीन उर्फ अज्जू अलीमोद्दीन और उसका भाई जम्मू उर्फ जमीरोद्दीन अलीमोद्दीन द्बारा साथ मिलकर यह चोरियां की गई है तथा वे दोनों ही इस समय अपनी गाडी का काम करवाने के लिए स्थानीय ट्रान्सपोर्ट नगर परिसर में आए हुए है. जिसके आधार पर पुलिस ने सैफुद्दीन अलीमोद्दीन (29) को पकड लेने में सफलता प्राप्त की. जिसने पुलिस द्बारा की गई पूछताछ में अपने द्बारा की गई चोरियों को लेकर कबूली दी. साथ ही बताया कि, उसने अपने भाई जमीरोद्दीन अलीमोद्दीन के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. ऐसे में पुलिस ने उसे पथ्रोट एव रहीमापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज रहने वाले दो मामलों में गिरफ्तार किया. साथ ही पता चला कि, यह आरोपी अकोट पुलिस स्टेशन में दर्ज दो मामलों में भी वांच्छित है और विगत लंबे समय से फरार चल रहा है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई संजय शिंदे व पुलिस कर्मचारी त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सैय्यद अजमत, नीलेया डांगोरे, सुधीर गावनेर व अमोल केंद्रे के पथक द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button