अमरावतीमहाराष्ट्र

पशुचोर को दबोचा, नूर पर 7 केसेस

परतवाडा पुलिस की कार्रवाई

परतवाडा/दि.10 ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने 7 मामलों में वांछित पशु चोर आरोपी मो. नूर मो. नासीर (22) मुर्तिजापुर को दबोचा. उसके अन्य साथियों का पुलिस पता लगा रही है. आरोपी से झाईलो कार भी बरामद हुई है. यह कार्रवाई एसपी विशाल आनंद, अपर एसपी पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में एसडीपीओ अचलपुर अतुल नवघीरे के दल ने की.
जानकारी के अनुसार गत 13 मई को परतवाडा के सुधाकर राजाराम टाले ने शिकायत दी थी कि छोटा बाजार परिसर से 5 गोवंश चोरी गए है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज देखने पर गुनाह में झाईलो कार का उपयोग उजागर हुआ. तकनीकी आधार पर झाईलो कार की खोजबीन शुरू की गई. यह कार अचलपुर की रहने का पता चला. आरोपी मो. नूर को पकडा गया. उसके विरुध्द चांदुर बाजार में भी चार केसेस और परतवाडा में तीन केसेस दर्ज होने की जानकारी देते हुए पुुलिस ने बताया कि उसके फरार साथियों को खोजा जा रहा है. यह कार्रवाई सहायक निरीक्षक संदीप चौहान, उपनिरीक्षक विठ्ठल वाणी, अमलदार सचिन होले, सुधीर राऊत, उमेश सावरकर, मनीष काटोलकर, विवेक ठाकरे, जितेश बाबील, घनश्याम किरोले के दल ने की.

Back to top button