* गांधी विद्यालय बडनेरा रेलवे स्टेशन रोड पर मारा छापा
अमरावती/ दि.13– बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में अपराध शाखा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांधी विद्यालय बडनेरा रेलवे स्टेशन रोड पर छापा मारकर गांजे की तस्करी करने जा रही एक 55 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गांजा तस्कर महिला के पास से 1 लाख 71 हजार रुपए कीमत का 8 किलो 500 ग्राम गांजा व अन्य सामग्री बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए गांजा समेत आरोपी महिला को बडनेरा पुलिस के हवाले किया.
अपराध शाखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस की टीम आज दोपहर के वक्त पेट्रोलिंग कर रही थी. इस समय उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला गांजे की तस्करी करने जा रही है. पुलिस ने जानकारी के आधार पर बडनेरा रेलवे स्टेशन रोड गांधी विद्यालय परिसर में जाल बिछाया. इस दौरान वह 55 वर्षीय महिला एक सफेद रंग के कट्टे में गांजा ले जाते हुए दिखाई दी. पुलिस ने महिला को रोककर उसे कट्टे के बारे में पूछताछ की. मगर महिला पुलिस को गुमराह करने लगी. तब पुलिस ने महिला के पास रखे सफेद कट्टे की तलाश ली. उस कट्टे में 20 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से 1 लाख 70 हजार रुपए कीमत का 8 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही 1 हजार रुपए कीमत की खाली पन्नियों की दो गड्डियां बरामद हुई. पुलिस ने 1 लाख 71 हजार रुपए कीमत का माल बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. माल समेत महिला को बडनेरा पुलिस के हवाले किया गया. बडनेरा पुलिस ने उस महिला के खिलाफ दफा 20, 22, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन व पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंढे, पुलिस हेडकाँस्टेबल राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, अजय मिश्रा, अमलदार सतिश देशमुख, निवृत्ती काकड, महिला पुलिस काँस्टेबल मनीषा, सुधीर गुडधे, चालक प्रशांत नेवारे का टीम में समावेश है.