-
विधायक राजकुमार पटेल ने कार्रवाई पीछे लेने की मांग की
धारणी/दि.6 – अंतर्राज्यीय गौण खनिज यातायात कानून के अनुसार जरूरी दस्तावेज न रहनेवाले मध्यप्रदेश से धारणी की ओर आ रहे रेती से लदे 6 ट्रेक्टर पकडे. बुधवार की सुबह नायब तहसीलदार अनिल उमाले की इस कार्रवाई से रेती तस्करों में खलबली मच गई है. दूसरी तरफ इस कार्रवाई का विरोध करते हुए विधायक राजकुमार पटेल ने रेती यातायात नियमानुसार रहने का दावा करते हुए कार्रवाई पीछे लेने की मांग की है.
धारणी से करीब 5 किमी दूरी पर स्थित अमरावती-बुरहानपुर हाईवें पर मरवाटी फाटे के पास राजस्व विभाग ने 6 ट्रेक्टर रोककर जांच की. जरूरी दस्तावेज न मिलने से सभी 6 ट्रेक्टर तहसील कार्यालय में जमा किए. तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ अमरावती से लौटने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.
ट्रेक्टर मालिक व ठेकेदारों के साथ विधायक राजकुमार पटेल सीधे तहसील कार्यालय जा पहुंचे. उन्होंने नायब तहसीलदार नाडेकर व उमाले के साथ इस बारे में चर्चा की. जानकारी के अनुसार तहसीलदार वाहुरवाघ द्बारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के तहत रेती के यातायात पास पर रेती उठाने व गतंव्य का स्थान का नाम सही निश्चित दूरी व आवश्यक वक्त का उल्लेख होना चाहिए. पास पर 157 से 160 किमी तथा समयावधि 6 से 7 घंटे लिखा रहने पर उसे अवैध यातायात समझकर कार्रवाई की जायेगी. जिसके अनुसार उमाले द्बारा की गई कार्रवाई उचित लग रही है. मध्यप्रदेश के कामाखेडा नामक गांव की तापी नदी से रेती धारणी लायी जा रही है. फिलहाल इस मामले का कोई निश्चित फैसला नहीं हो पाया.