अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – तलेगांव दशासर पुलिस थाने की कमान पुलिस निरीक्षक अजय आकरे ने संभालते ही अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना आरंभ कर दिया है. जिसके चलते अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों में सनसनी मची है. तलेगांव दशासर पुलिस ने शुक्रवार को धामक गांव के पास नाकाबंदी कर 15 हजार रुपए कीमत की रेत व ट्रक सहित 5 लाख 15 हजार का माल जप्त किया. वहीं एक आरोपी को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक के माध्यम से यवतमाल से धामक गांव से बहने वाली बेंबला नदी से अवैध रुप से रेती की ढुलाई की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने बेंबला नदी के पुल पर नाकाबंदी करते हुए ट्रक नं. एमएच 29 टी 1064 की जांच पड़ताल की. इस समय ट्रक में ढाई ब्रास रेती पायी गई.ट्रक चालक अमोल दातार से जब रॉयल्टी मांगी तो उसके पास रॉयल्टी नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने रेत सहित ट्रक जप्त कर ट्रक चालक को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई थानेदार अजय आकरे, पुलिस कर्मी रंजित राठोड, संजय भोपले, संतोष सांगल, संदेश चव्हाण, मनीष कांबले, दिलीप सावंत ने की.