
अमरावती/ दि. 13 -गुरूवार की रात अमरावती से वलगांव की ओर जा रहे वाहन की तलाशी ली गई. उसमें मवेशियों के अवशेष भरे हुए थे. उस पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बरामद किए गए अवशेष के सैम्पल जांच के लिए भिजवाए गए है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के अनुसार वलगांव के पुलिस रात के समय पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान गुप्ता जानकारी मिली कि एक वाहन ने मवेशियों से संबंधित कुछ वस्तुए ले जायी जा रही है. पुलिस ने लालखडी से वलगांव की ओर जा रहे बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एम.एच.40/एन- 2698 को रोककर चालक मो. तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया. वाहन की तलाशी लेने पर उसने बडे पैमाने में मवेशियों के अवशेष बरामद हुए. बताया जाता है कि वह वाहन अमरावती से अकोला की ओर जा रहा था. तब पुलिस ने बरामद किए अवशेष के सैम्पल जांच के लिए भिजवाए है. इस बारे में वलगांव के थानेदार अहेरकर ने बताया कि भिजवाए गए सैम्पल के रिपोर्ट में अगर गौवंश के अवशेष पाए जाते है तो संबंधित आरोपी के खिलाफ निश्चित ही अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल सैम्पल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.