अमरावती

कार से कुचली गई घोरपड ले जाते पकडे गए

देवगांव से चांदूर रेलवे मार्ग की घटना

अमरावती/ दि.19 – चांदूर रेलवे वन परिक्षेत्र में कार के पहिए में कुचले जाने के कारण मरी घोरपड को पीछे से आ रहे कार सवार उठाकर अपने साथ ले जा रहे थे. ऐसे में वे वन्यजीव तज्ञों के हाथ लगे. वन्यजीव तज्ञों ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद कार सवार महिला व पुरुष उस मृत घोरपड को वहीं छोडकर फरार हो गए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने घोरपड को अपने कब्जे में लेकर मृत घोरपड को दफना दिया. यह घटना देवगांव से चांदूर रेलवे मार्ग पर घटी.
देवगांव से चांदूर रेलवे मार्ग के बाजू में अचानक कार क्रमांक एमएच 32/एएस- 2402 रुकी. कार से कुछ महिला और पुरुष उतरे, उसमें से एक ने सडक किनारे पडी मृत घोरपड को अपने पास की थैली में रखकर जाने का प्रयास कर रही रहे थे, उतने में उनके पीछे मार्ग से कुछ वन्यजीव तज्ञ जा रहे थे. उन्होंने यह माजरा देखा. तब इस घटना की जानकारी चांदूर रेलवे वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी. पवार ने तत्काल कुछ कर्मचारियों को घटनास्थल पहुंचाया. वन अधिकारियों ने मृत घोरपड अपने कब्जे में ली. वन विभाग का दल पहुंंचने से पहले ही महिला व पुरुष घटनास्थल से घोरपड छोडकर भाग गए थे. इसके बाद वन कर्मचारियों ने घटनास्थल का पंचनामा कर घोरपड को संबंधित क्षेत्र में दफना दिया. घोरपड कार से कुचले जाने के कारण मरी या उसे किसी ने यहां लाकर फेंका यह निश्चित नहीं बताया जा सकता. वन अधिकारी के कारण घोरपड का शिकार कर बेचने के लिए ले जाया जाने की संभावना भी हो सकती है. इस मामले की तहकीकात करने के बाद अपराध दर्ज किया जाएगा, ऐसा भी चांदूर रेलवे के वन परिक्षेत्र अधिकारी पवार ने बताया.

Related Articles

Back to top button