अमरावती

कत्ल के लिए ले जाया जा रहे गौवंश पकडे

आरोपी वाहन छोडकर फरार, जलका शहापुर की घटना

नांदगांव पेठ/ दि. 16– मध्यप्रदेश से गैर तरिके से कत्ल के लिए ले जाया जा रहे गौवंश को जलका शहापुर के नागरिकों ने पकडकर जीवनदान दिया. बीते मंगलवार की रात चोरी-छिपे मवेशियों को कत्ल के लिए ले जाते समय नागरिकों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया. परंतु चालक वाहन छोडकर फरार हो गया.
मंगलवार की रात 11.30 बजे वाहन क्रमांक एमएच 33/जी-2172 में 8 गाय समेत 12 मवेशियों को ठुसकर अमरावती के कत्लखाने ले जाया जा रहा था. इस दौरान जलका शहापुर के नागरिकों को वाहन पर संदेह होने के कारण उन्होंने रात के समय वह वाहन रोका. उसमें मवेशी ठुसकर भरे गए थे. लोगों ने तत्काल नांदगांव पेठ पुलिस को इसकी जानकारी दी. परंतु तब तक आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. उपस्थित सभी लोगों ने मवेशियों को बाहर निकालकर इलाज कराया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मवेशियों को सुरक्षित गौरंक्षण पहुंचाया. मवेशी तस्कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की.

Back to top button