अकोट/ दि. 11- येवदा से दो व्यक्ति अकोट शहर की ओर मोटरसाइकिल से प्रतिबंधित गौवंश मांस लेकर जा रहे है, ऐसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक नितीन देशमुख व उनकी टीम ने दर्यापुर-अकोट रोड पर ढगा फाटे के पास सुबह 6.30 बजे नाकाबंदी कर दो आरोपी मोटरसाइकिल समेत 39 हजार 900 का माल बारामद किया.
मोहम्मद अशफाक मोहम्मद नजीर (45), मोहम्मद तनवीर मोहम्मद अशफाक (19, दोनों पेटपुरा, येवदा, तहसील दर्यापुर) यह गौमांस की तस्करी करने वाले गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं. आरोपी के पास से 8 हजार 900 रुपए कीमत का 44 किलो 500 ग्राम गौवंश मांस, 30 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एएस 3252 ऐसे कुल 39 हजार 900 रुपयों का माल बरामद किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रितु खोकर के मार्गदर्शन में थानेदार नितीन देशमुख, पुलिस कर्मचारी योगेश जउलकर, शैलेश जाधव, गोपालासिंग दाबेराव, सचिन कुलट ने की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.