एक ही रात चार तडीपार गुंडे पकडे
डीबी स्क्वॉड के कामकाज पर सवालिया निशान

शहर में घुम रहे है खुलेआम, नहीं कोई अंकुश
अमरावती/दि.18 – शहर से तडीपार करने के बाद भी शहर मेें ही खुलेआम घुम रहे है. ना ही पुलिस का कोई खौफ और ना ही उन पर किसी तरह का कोई अंकुश है. इसका जिताजागता उदाहरण 16 जनवरी को पुलिस की कार्रवाई से ही उजागर हुआ है. एक ही रात चार तडीपार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शहर में शांती व सुव्यवस्था बनी रहे, इस दृष्टि से शहर व जिले से 2 वर्ष के लिए तडीपार किए गए गुंडे शहर और घर वापस कैसे लौटते है. इतना ही नहीं, तो खुले रुप से घुमते भी है. इससे डीबी स्क्वॉड पर सवालिया निशान उठाया जा रहा है.
शहर अपराध शाखा पुलिस ने 16 जनवरी की शाम 7 से 7.40 बजे के बीच रियाय खान हयात खान (29, सागर नगर, अम.) को खोलापुरी गेट से गिरफ्तार किया गया. 14 अक्तूबर 2022 को तडीपार के आदेश का उल्लंघन कर अपराध करने के वजह से घुमते हुए पाया गया. उसे 2 वर्ष के लिए तडीपार किया गया है. इस बीच सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच लच्छू उर्फ शेख इस्राईल वल्द शेख इस्माईल उर्फ कल्लू (28, हैदरपुरा) इस तडीपार गुंडे को भी गिरफ्तार किया गया. शहर जिले से तडीपार किए जाने के बाद भी किसी तरह की अनुमति न लेते हुए कानून तोडकर अपराध करने के उद्देश्य से शहर में प्रवेश किया. उसे खोलापुरी गेट के हवाले किया गया है. 16 जनवरी की सुबह 10 बजे निखिल काले (27, काट आमला) नामक तडीपार आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसे 17 जून 2022 को जिले से 2 वर्ष के लिए तडीपार किया गया था. उसके बाद 16 जनवरी की दोपहर 5.10 बजे अमर सुखदेव यादव (22, छत्रसाल नगर) को घर के सामने से गिरफ्तार किया गया. 19 दिसंबर 2022 को जारी आदेश पर गाडगे नगर पुलिस ने तडीपार किया था. एक ही दिन 4 तडीपारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. शहर में गैर तरीके से प्रवेश करने पर पुलिस थानों में तैनात डीबी स्क्वॉड की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया जा रहा है.