अमरावती

विभिन्न क्षेत्रों में भटक रहे तेंदुए को पकडे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.7 – अमरावती शहर के विभिन्न स्कूल, महाविद्यालय परिसर में खुलेआम तेंदुआ घुम रहा है. जिससे परिसरवासियों के साथ शिक्षक, विद्यार्थियों के जान पर खतरा बना हुआ है. इस मामले को गंभीरता से लेकर तेंदुए को पकडा जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्दारा जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी गई.
सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, अमरावती शहर के विभिन्न शिक्षा संस्थाओं में तेंदुआ खुलेआम घुम रहा है. डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के सोयाबीन संशोधन केंद्र में तीन तेंदुए घुमते हुए संशोधकों को दिखाई दिये है. इसी तरह गोडे महाविद्यालय परिसर में भी तेंदुए पाये गए है. सोयाबीन संशोधन केंद्र के बाजू में कई शैक्षणिक परिसर है, स्कूल है. यह विद्यार्थियों की दृष्टि से काफी गंभीर बात है. कृषि महाविद्यालय, बडी शैक्षणिक संस्थाएं, विद्यार्थी भी फिल्ड वर्क करते है, यहां के मजदूर खेती का काम करते है. इस वजह से उस तेंदुए को तत्काल पकडकर प्रकृति के अधिवास में ले जाया जाए, ऐसी मांग करते समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सहमंत्री आशुतोष लांडे, महानगर एग्रीविजन प्रमुख श्रीरंग पाटील, गाडगे नगर प्रभाग मंत्री दर्शन ठाकुर, सौरभ ठेंग, तेजस पंडित, ज्ञानेश्वर दिघोडे, प्रथमेश नेमाले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button