अमरावती

सात जुआरियों को पकडा

नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५- नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले शेख आझाद के घर के बाजू में खुले प्लॉट पर खेले जा रहे जुएं पर पुलिस ने कार्रवाई कर सात जुआरियों को पकडा. इन जुआरियों में जाकीर कॉलोनी के मुख्तार अहमद शेख मुस्तफा, धरमकाटा के पास रहने वाले मो.जुनैद मो.इकबाल, खोलापुरी गेट के इमरान खान शहादत खान, जाप्ता गली के जावेद खान फिरोज खान, खोलापुरी गेट के मो.अबुलेस मो.जाकीर, अकबर नगर के नईम खान रियाज खान और फातिमा नगर टॉवर लाइन क्षेत्र निवासी शेख आझाद शेख आमद को हिरासत में लेकर 3 हजार 860 रुपये का माल जब्त किया व सातों जुआरियों को समजाईश देकर रिहा कर दिया गया.

Back to top button