अमरावतीमुख्य समाचार

चोरी करने व माल खरीदने वालों को पकडा

तलेगांव दशासर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि.12 – समृध्दि महामार्ग से लोहे की सामग्री चुराने वाले और चोरी का माल खरीदने वाले को तलेगांव दशासर पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में चांदूर रेलवे के धोत्रा निवासी संदीप उके और नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सुलतानपुर निवासी जयेंद्र मडकवाडे का समावेश है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 जुलाई को चांदूर रेलवे तहसील के धोत्रा निवासी संदीप उके ने अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/सीजी 2063पर समृध्दि महामार्ग की निर्माण सामग्री, जिनमें जैक पाइप, सेंट्रींग, चेनल बांधकर ले जा रहा था. यह सामग्री आरोपी ने खांबला किरजवला खेत परिसर से चुराई थी. इस संबंध में सुलतानपुर निवासी राकेश पांडे ने तलेगांव दशासर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने धार 379, 411 के तहत अपराध दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने जांच पडताल करने के बाद संदीप उके को हिरासत में लिया. उससे कडाई से पूछताछ करने के बाद चोरी की बात कबुल की. संदीप उके ने पुलिस को बताया कि समृध्दि महामार्ग से चुराए गए लोहे की सामग्री जैक पाइप, लोह सेंट्रींग, चेनल, इलेक्ट्रीक मोटरपंप, सेंट्रींग प्लेट, लोहे के एंगल, प्लास्टिक पाइप, ट्रैक्टर के उपर का मोटरपंप, जैक पाइप लोहे की बडी सलाख व अन्य लोहे की सामग्री सुलतानपुर के जयेंद्र मडकवाडे को बेचे जाने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने जयेंद्र मडकवाडे को भी हिरासत में लिया. दोनों आरोपियों के पास से चोरी की लोहे की सामग्री सहित 1 लाख 25 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में तलेगांव दशासर थाने में निरीक्षक अजय आकरे, एपीआई संदीप बिरांजे, एएसआई वसंत राठोड, एचसी संजय भोपले, एनपीसी गजेंद्र ठाकरे, श्यामकुमार गावंडे, मनीष आंधले, पीसी बंडू मेश्राम, संदेश चव्हाण, अंकुश पाटील, मनीष कांबले, एलपीसी कल्याणी आंबेकर, हेडकाँस्टेबल संजय राउत, पीसी प्रदीप मस्के ने की.

Back to top button