अमरावती

पिकअप वाहन में लाखों रुपए के चोरी के बीज पकडे

आरोपी गिरफ्तार, चांदूर रेलवे पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.28- पुलगांव थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व 17 क्विंटल सोयाबीन और तुअर के बीज चोरी हो गए थे. मंगलवार की शाम चांदूर रेलवे पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर चोरी के इस माल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पश्चात इस आरोपी को चोरी के माल व वाहन के साथ पुलगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 27 जून को अपरान्ह चांदूर रेलवे के थानेदार पंकज गाभाडे को जानकारी मिली की चांदूर रेलवे के शिवाजी नगर निवासी सागर रतन पवार (32) नामक युवक टाटा पिकअप वाहन क्रमांक एमएच-34/एवी-0558 में सोयाबीन और तुअर की फसल के चोरी किए बीज बिक्री के लिए ले जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने जाल बिछाकर सागर रतन पवार और उसके साथी राजीव गांधी नगर निवासी राहुल भोसले (24) को वाहन व चोरी के माल के साथ पकड लिया. आरोपियों से कडी पूछताछ करने पर सागर पवार ने बताया कि, उसने चोरी का अन्य माल अपने घर के पडोस में तथा गौरखेडा स्थित खेत में छुपाकर रखा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों स्थानों पर छापा मारकर सोयाबीन बीज 9 क्विंटल 58 किलो और तुअर 7 क्विंटल 54 किलो बरामद किए. इस चोरी के माल की कीमत 2 लाख 22 हजार 84 रुपए बताई जाती है. वाहन समेत कुल 7 लाख 22 हजार 84 रुपए का माल पुलिस ने जब्त कर लिया. आरोपियोें ने बताया कि यह माल उन्होंने पुलगांव थाना क्षेत्र से चोरी किया है. पश्चात चांदूर रेलवे पुलिस ने पुलगांव पुलिस को इस बाबत जानकारी दी. तब पता चला कि 26 जून को पुललगांव थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ है. चांदूर रेलवे पुलिस की जानकारी मिलते ही पुलगांव पुलिस का दल तत्काल चांदूर रेलवे आ पहुंचा. उन्होंने चोरी का माल और वाहन समेत दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया है. यह कार्रवाई चांदूर रेलवे के थानेदार पंकज दाभाडे, उपनिरीक्षक प्रमोद काले, सुयोग महापुरे, जवान शिवाजी घुगे, प्रवीण मेश्राम, अरविंद गिरी, योगेश निवारे, रवि भुताडे, अलीम पटेले, सचिन पाटिल के दल ने की.

Related Articles

Back to top button