अमरावती

बगैर रॉयल्टी रेत चुराकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकडा

ऑलआउट मुहिम के तहत ग्रामीण एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – अवैध व्यवसाय मेें लिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ऑलआउट मुहिम चलायी जा रही है. आज ग्रामीण एलसीबी की टीम ने ऑलआउट मुहिम चलाते हुए अवैध रुप से बगैर रॉयल्टी की रेत ट्रैक्टर ट्राली से चुराकर ले जा रहे आरोपी को पकडा. इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार चांदूर बाजार तहसील में अवैधरुप से रेती की तस्करी चल रही है. जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट मुहिम चलाया जा रहा है. ग्रामीण एलसीबी की टीम भी इस मुहिम में शामिल हुई है. इस टीम ने आज गुप्त सूचना के आधार पर आसेगांव से चांदूर बाजार रोड पर नाकाबंदी कर बगैर नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली को पकडा. जिसमें एक ब्रास रेती पायी गई. इस समय एलसीबी की टीम ने रेत व ट्रैक्टर ट्राली सहित 5 लाख 5 हजार रुपयों का माल जब्त किया. इस कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक तुलर्जापुर निवासी दिनेश खटे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जबकि कोट गावंडी निवासी मालिक रोशन तकलकीत को पुलिस ने हिरासत में लिया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिबालाजी एन, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पीआय गोपाल उपाध्याय, हे.कॉ. त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, प्रमोद खर्चे, योगेश सांभारे, प्रवीण अंबाडकर, अमोल केंद्रे, चालक कमलेश ने की.

Related Articles

Back to top button