अमरावती

लालखडी में मवेशियों से लदा ट्रक पकडा

31 गौवंश को जीवनदान, 2 गायों की मौत

* तिवसा व नांदगांव पेठ पुलिस ने किया फिल्मी स्टाइल में पीछा,
* नांदगांव टोल नाका तोडकर आगे निकला ट्रक चालक
* विहिप कार्यकर्ताओं ने दी थी सूचना
* नागपुर गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज
अमरावती- दि.31  नागपुर से तिवसा की ओर गौवंश को ट्रक में ठुसकर तस्करी की जा रही थी. इसकी विश्व हिंदु परिषद के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी. तिवसा पुलिस का दल ट्रक का पीछा करने लगा. यह देखकर ट्रक चालक ट्रक लेकर सीधे अमरावती की ओर भागा. पुलिस ने नांदगांव पेठ पुलिस को अलर्ट किया, परंतु दोनों पुलिस के दल फिल्मी स्टाइल में पीछा करते देख ट्रक चालक ने नांदगांव पेठ का टोलनाका तोडकर तेजी से ट्रक लालखडी की ओर लाया. इसकी खबर लगते ही नागपुरी गेट पुलिस ने नाकाबंदी की और ट्रक पकडने में सफलता पायी. ट्रक में बुरी तरह ठुसे गए 31 गौवंश को जीवनदान दिया. जबकि दो गायों की मौत हो गई. नागपुरी गेट पुलिस ने गौवंश तस्कर के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की है.
मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदु परिषद के विजय शर्मा, रुपेश राउत, अजितपाल मोंगा को गौवंश तस्करी किये जाने की सूचना मिलते ही उन्होंने तिवसा पुलिस को बताया कि, नागपुर से तिवसा की ओर ट्रक क्रमांक एमएच 40/बीजी- 8397 आ रहा है. उसमें कत्ल के लिए गौंवश को ठुसकर तस्करी की जा रही है. यह सूचना मिलते ही तिवसा पुलिस का दल उस ट्रक के पीछे लगा. पुलिस को पीछा करते देख ट्रक चालक ने तेजी से अपना ट्रक भगाया. अमरावती की दिशा में ट्रक भागता देख तिवसा पुलिस ने पहले नांदगांव पेठ पुलिस को सूचित किया. ट्रक के आने से पहले नांदगांव पुलिस का दल तैनात हो गया, परंतु ट्रक चालक ने पुलिस के और दल को देखकर आव देखा ना ताव सीधे नांदगांव पेठ टोल नाका तोडते हुए अमरावती के लालखडी का रुख किया. तब तक नागपुरी गेट पुलिस को सूचना दे दी गई थी. नागपुरी गेट पुलिस ने नाकाबंदी की थी. आखिर ट्रक चालक के पास कोई रास्ता नहीं बचा और पुलिस ने लालखडी परिसर में धर दबोचा. ट्रक में 33 गौवंश को बुरी तरह ठुसा गया था. पुलिस ने 31 गौवंश को जीवनदान देने में सफलता हासिल कर ली. परंतु ठुसे गए गौवंश में से दो गायों की मौत हो गई हेै. नागपुरी गेट पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. गौवंश को सुरक्षित गौशाला भिजवाया गया. जहां पशु स्वास्थ्य अधिकारी व्दारा उनपर इलाज शुरु किया गया है.

Related Articles

Back to top button