अमरावती

घर जाने की जल्दी बनी मौत का कारण

नये वर्ष के पहले 31 दिन में 26 की मौत

  • जिलेभर में हुई 46 सडक दुर्घटना, 32 घायल

अमरावती/दि.28 – नये वर्ष के पहले 31 दिन याने 1 से 31 जनवरी के बीच जिलेभर में 46 सडक दुर्घटनाएं हुई. इन दुर्घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई. जबकि 32 लोग घायल होने की खबर है. अधिकांश तेज रफ्तार से जल्दी सफर तय करने के चक्कर में दुर्घटनाएं होती है जोकि मौत का कारण बनती है. वर्ष 2021 के पहले 31 दिन में 71 सडक दुर्घटना होकर 35 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 72 लोग घायल हुए है.
सडक दुर्घटनाओं पर किये गए अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि तेज गति से वाहन चलाने और शराब पिकर वाहन चलाने से ही दुर्घटनाएं होने का मुख्य कारण है. महामार्ग का सीमेंटीकरण होने और उसपर लापरवाही पूर्वक और तेज गति से वाहन चलाने के कारण सडक दुर्घटनाएं होती है. इसके अलावा वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनना बहुत जरुरी है. हेल्मेट से सिर सुरक्षित रहता है. हेल्मेट पहनने के कारण सडक दुघर्टना के बाद कई वाहन चालकों को जान बची है. चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट लगाना बहुत जरुरी है. सिट बेल्ट लगाने के कारण जुर्माने से बचने के साथ ही जान भी बचती है.

नये वर्ष में दुर्घटना

– सडक दुर्घटना – 46
– घायल- 32
– मौत- 26

वर्ष 2020 में ज्यादा दुर्घटना

वर्ष 2021 के पहले 31 दिन में जिले में 46 सडक दुर्घटना हुई. जिसके कारण 26 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए. 2020 की तुलना में सडक दुर्घटना की संख्या कम है.
– गोपाल उंबरकर,
पुलिस निरीक्षक, यातायात (ग्रामीण)

Related Articles

Back to top button