अमरावती/दि.2 – उत्तरी राज्य, हिमाचल प्रदेश में हुई जोरदार बर्फबारी के चलते पिछले कुछ दिनों से विदर्भ समेत अमरावती शहर में कडाके की ठंड पड रही थी. जिससे सभी नागरिक परेशान हो उठे थे. मगर मौसम विभाग तज्ञ प्रा.अनिल बंड ने ठंड कम होने का अनुमान जताया था. जिसके अनुसार सोमवार से ठंड कम होने लगी है. पारा फिर से बढने लगा. यही स्थिति ओर तीन दिनों तक रहेगी. 4 फरवरी से फिर से कडाके की ठंड पडने की संभावना व्यक्त की गई है. जनता को सावधान रहते हुए लापरवाही न बरतने का आग्रह किया गया है.
बीते चार दिनों से अमरावती शहर में काफी तीव्र शितलहर शुरु थी. कई वर्षों के बाद शहर का न्युनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढक चुका था. जिसके कारण भीषण ठंड की चुभन महसूस हो रही थी. उत्तरी राज्य, हिमाचल में हुई भीषण बर्फबारी का असर यहां दिखाई दिया. सोमवार से ठंड में राहत मिलने की खबर प्रकाशित की गई थी. जोकि सटीक अनुमान सही साबित हुआ है. डॉ.पंजाबराव कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग तज्ञ प्रा.अनिल बंड ने 30 जनवरी के बाद ठंड में कमी आनेे का अनुमान व्यक्ति किया था. वह अनुमान सटीक साबित हुआ हेै. बीते सोमवार से ठंड में राहत महसूस की जा रही है, लेकिन यह राहत केवल 4 दिनों के लिए है, इसके बाद फिर ठिठुरती ठंड का सामना करना पडेगा.