सावधानी: मॉडल रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच शुरू
इच्छुक व्यक्तियों के ही लिए जा रहे है स्वैब
महानगरपालिका ने उठाया सराहनीय कदम
अमरावती/ दि. 31- अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन पर सावधानी के तौर पर महानगर से आनेवाले यात्रियों की आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन कोरोना जांच की जा रही है. महानगरपालिका में सुरक्षा की दृष्टि से सराहनीय कदम उठाया है. यह जांच जरूरी नहीं. इस वजह से जिन्हें जांच नहीें कराना है वे जा सकते है. परंतु जो स्वयं जांच के लिए आगे आ रहे है. उनके स्वैब लिए जा रहे है.
महानगरपालिका की ओर से रेलवे स्टेशन पर जांच करने के लिए दल तैयार किया है. इस दल द्बारा मुंबई,सूरत, तिरूपति, नागपुर इन महानगरों से आनेवाले यात्रियों से कोरोना जांच कराने की विनती की जाती है. जो लोगों ने जांच कराया उनके सैम्पल प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाए जा रहे है. मगर हर यात्री की जांच नहीं की जा रही. फिलहाल इच्छुक व्यक्ति की ही जांच की जारही है. सप्ताह भर से कोरोना महामारी ने फिर सिर उठाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण जिला प्रशासन सावधानी बरतने लगा है. अंबा एक्सप्रेस सुबह 8.30 बजे पहुंचती है उस वक्त, इसी तरह सूरत एक्सप्रेस, तिरूपति एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस जिस समय रेल्वे स्टेशन पर आती है. उस समय के अनुसार जांच दल नियुक्त किया गया है.