अमरावती

सावधान : ऑनलाइन खरीदी करते हो? वेबसाइट की सच्चाई परखें

साइबर पुलिस का आहवान, एंटी वायरस का करें इस्तेमाल प्रतिनिधि/दि.10

अमरावती/दि.10– फिलहाल दीपावली का त्यौहार शुरु हो गया है. इस निमित्त अनेक लोग ऑनलाइन खरीदी, शॉपिंग करते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से जालसाजी की घटना होती है. साइबर अपराधी सक्रिय होते दिखाई देने की बात साइबर पुलिस के निरीक्षण में सामने आई है. इस कारण ऑनलाइन खरीदी करते समय किसी भी प्रलोभन का शिकार न होकर सावधानी बरतने का आहवान पुलिस ने किया है.

ऑनलाइन खरीदी करते समय वेबसाइट की सत्यतता को परखककर ट्रस्टेड वेबसाइड से खरीदी करें. किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर खोजते समय वह संबंधित कंपनी का ही है, इस बाबत देखकर आगे कार्रवाई करें. इसके लिए ट्रस्टेड वेबसाइट से कस्टमर केयर का नंबर लिया जाए. ऑनलाइन खरीदी करते समय हमेशा हीींिीं से श्ाुरु होने वाली वेबसाइट से ही खरीदी करे. नियमित इस्तेमाल किए जाने वाले वेबब्राउजर अपडेट किए जाए. मोबाइल अथवा संगणक में एंटी वायरस का इस्तेमाल किया जाए. साथ ही वह समय-समय पर अपडेट किया जाए. अनजान व्यक्ति अथवा कंपनी से आए ई-मेल व मैसेज की लिंक पर क्लिक न करने का आहवान किया गया है.

* कैश ऑन डिलीवरी
ऑनलाइन खरीदी करते समय संभवत: ऑनलाइन पेमेंट न करते हुए कैश ऑन डिलीवरी ऑपशन सिलेक्ट करें. ऑनलाइन पेमेंट किया तो जिस वेबसाइट का सेक्युअर पेमेंट गेटवे है उस पर पेमेंट करे. ऑनलाइन अकाउंट को 2 फेक्टर ऑथेटिंकेशन एक्टिवेट किया जाए.

* तत्काल शिकायत दें
कोई भी सायबर मामला घटित हुआ तो तत्काल समीप के पुलिस स्टेशन अथवा सायबर थाने में शिकायत दर्ज करें. थाने में आना संभव न हुआ तो ऑनलाइन अथवा 1930 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करें.
– गजानन तामटे,
निरीक्षक सायबर पुलिस स्टेशन

Related Articles

Back to top button