अमरावतीमहाराष्ट्र

सावधान : सोशल मीडिया पर चुनाव विभाग यंत्रणा की नजर

अमरावती/दि. 24– विधानसभा चुनाव निमित्त 15 अक्तूबर से केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश पर आदर्श आचार संहिता पर अमल शुरु हो गया है. इस कारण सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से देखरेख समिति राज्य, जिला व प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन स्तर पर गठित की गई है. इस समिति की तरफ से सभी पर नजर रखी जा रही है.
वर्तमान में चुनाव प्रचार के लिए वॉटस्ऍप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों का भारी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है. बल्क मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया जाता है. राष्ट्र की एकता और अखंडता प्रभावित करनेवाली कोई भी बात, किसी भी व्यक्ति के नाम से कोई भी टिप्पणी अथवा बदनामीकारक संदेश, व्यक्ति के वक्तव्य को तोडमरोडकर तैयार किया वीडियो, मतदान प्रक्रिया की गोपनियता का उल्लंघन हो इस तरह के फोटो व वीडियो, चुनाव नतीजे का अनुमान, मतदान प्रक्रिया बाबत विविध अफवाह फैलाना आदि बाते यदि सोशल मीडिया पर संदेश, फोटो अथवा छायाचित्र के रुप में प्रकाशित किए तो इस समिति की तरफ से संबंधित व्यक्ति अथवा सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन पर मामला दर्ज हो सकता है. इस कारण वॉटस्ऍप व सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन द्वारा ‘ओन्ली एडमिन’ इस तरह अपने ग्रुप का सेटिंग कर ले. सभी को समान अवसर, भयमुक्त व पारदर्शक वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए व संभावित चुनाव प्रक्रिया से संबंधित मामले टालने के लिए सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने की सूचना चुनाव प्रशासन की तरफ से दी गई है.

Related Articles

Back to top button