सावधान : थर्टी फर्स्ट को वडाली-पोहरा जंगल में जानेवालों पर वन विभाग की नजर
जंगल में जाने पर होगी जेल, वन अधिकारियों के आदेश का स्वागत
अमरावती /दि. 1– थर्टी फर्स्ट की पार्टी करने के लिए वडाली के जंगल में जाने का प्रयास होगा तो सावधान रहें. क्योंकि, ऐसा करने पर आप को जेल की हवा खानी पड सकती है. जंगल और वनसंपदा का नुकसान होने पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शराबी और अति उत्साही नागरिकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी वडाली वनक्षेत्रपाल वर्षा हरणे ने दी है.
फिलहाल जिले में थर्टी फर्स्ट की तैयारी जोरशोर से हो गई है. 2024 को विदाई और नववर्ष का स्वागत करने के लिए कुछ उत्साही लोग वडाली, पोहरा आरक्षित जंगल का चयन करते है. वहां भी रात को चूल्हा जलाकर खाना बनाने और मौजमस्ती करने का उनका नियोजन रहता है. लेकिन इससे अति उत्साह में पर्यावरण को नुकसान पहुंचने का कृत्य भी उनके द्वारा होता है. वनक्षेत्र में चूल्हा जलाकर खाना तैयार करना, शराब पार्टी करना, कांच की बोतल फेंकना, जंगल में प्लास्टिक और अन्य साहित्य डालना, अलाव करना, शिकार करना आदि शरारत करने पर जंगल में आग लगकर इसका वन्यजीव पर प्रतिकूल परिणाम होता है.
* वन विभाग जंगल परिसर में गश्त लगाएगा
वनक्षेत्र में कोई नुकसान न होने के लिए वडाली वनपरिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे ने कदम उठाते हुए वडाली, पोहरा, भानखेडा आदि आरक्षित संवर्धन क्षेत्र के जंगल में नागरिकों को जाने पर पाबंदी लगाई है. इस तरह की सूचना भी लगाई गई है.
* अन्यथा मामले दर्ज होगे
वडाली, पोहरा, भानखेडा जंगल यह आरक्षित वनक्षेत्र रहने से बिना अनुमति के घूमने जाना, पार्टी करना, अलाव करना, धुम्रपान करना अथवा शराब पार्टी करना और वन्यजीव को किसी भी तरह का नुकसान हो ऐसा कृत्य करने पर वन कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
– वर्षा हरणे, आरएफओ, वडाली.