अमरावती

सावधान : गर्भपात कराओगे तो अब सीधी जेल

सोनोग्राफी केंद्र की होगी जांच

* पीसीपीएनडीटी व एमटीपी कानून पर अमल करने पर जिलाधिकारी का जोर
बुलढाणा/दि.30– जिले में युवतियों का जन्मदर बढाने के लिए पीसीपीएनडीटी व एमटीपी कानून पर कडाई से अमल होना आवश्यक है. इसके लिए सभी विभाग के सहयोग से विविध उपक्रम के माध्यम से समाज में जनजागृति करने तथा सोनोग्राफी केंद्रों की जांच करने के निर्देश जिलाधिकारी डॉ. किरण पाटिल ने दिए है. जिलाधिकारी कार्यालय में पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के तहत जिला दक्षता समिति को डॉ. पाटिल ने निर्देश दिए है कि पीसीपीएनडीटी व एमटीपी कानून पर कडाई से अमल किया जाए.
कानून का उल्लंघन करने की जानकारी देनेवाले को शासन की तरफ से एक लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाता है. इस योजना की आम लोगों तक जनजागृति करने सूचना भी जिलाधीश ने की. साथ ही स्वयंसेवी संस्था, महिला बचत समूह, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, महिला बाल विकास कार्यालय, व्यसन मुक्ति केंद्र आदि सभी यंत्रणा केंद्र को एकजुटता से कार्यक्रम का आयोजन करने का उन्होंने कहा. कानून का उल्लंघन करनेवाले केंद्र पर कानूनी कार्रवाई करने के उद्देश्य भी डॉ. पाटिल ने दिए.

Related Articles

Back to top button