सावधान : कोरोना से ज्यादा सर्दी-खांसी अधिक सिरदर्द!
जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड
अमरावती/दि. 9– जिला अस्पताल में उपचार के लिए आनेवाले मरीजों में सर्वाधिक मरीज सर्दी-खांसी के हैं. वातावरण बदलने का परिणाम नागरिकों के स्वास्थ्य पर हो रहा है. दोपहर में गरमाहट और रात में कडी ठंड के कारण लगभग सभी घरों में सर्दी-खांसी के मरीज पाए जा रहे हैं. जिला अस्पताल में अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि में ओपीडी में 62 हजार मरीज उपचार कर गए रहने की जानकारी अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई है.
* सर्वाधिक मरीज सर्दी-खांसी के
जिला अस्पताल में आनेवाले सर्वाधिक मरीज सर्दी-खांसी के हैं. अस्थीरोग, आंखों की तकलीफ तथा ईएनटी विभाग में भी मरीजों की संख्या अधिक है.
* अस्पताल में उपचार नि:शुल्क
वर्तमान में वातावरण के बदलाव के कारण सर्दी-खांसी के मरीज सर्वाधिक है. जिला अस्पताल में आनेवाले सभी मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है. इस कारण ओपीडी में दिनोंदिन मरीजों की भारी संख्या में बढोतरी हो रही है. नागरिकों को बीमारी पर घरेलू उपाय करने की बजाए जिला अस्पताल में उपचार लेना लाभदायक है.
– डॉ. दिलीप सौंदले,
सीएस अमरावती
* किसी विभाग में कितने लोगों पर उपचार?
विभाग मरीज
मेडिसीन 62081
स्त्रीरोग 360
अस्थीरोग 13650
नेत्र विभाग 15159
त्वचा 1547
सर्जरी 7580
दंत विभाग 2500
बालरोग 5541
कान, नाक, घसा 10360