अमरावती

सावधान : सोशल मीडिया पर आक्षेपयुक्त पोस्ट पर पुलिस की नजर

पुलिस आयुक्त की सूचना, सोशल मोनिटरिंग सेल लगी काम में

अमरावती/दि.11 – आगामी समय में मनाए जाने वाले सर्वधर्मिय त्यौहार उत्सव के दौरान सोशल मीडिया पर आक्षेपयुक्त पोस्ट पर पुलिस की कडी नजर रहेगी. श्रीरामनवमी का त्यौहार बीत गया फिर भी आगे पवित्र रमजान महिना, डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती, गुडफायडे, हनुमान जयंती ऐसे त्यौहार उत्सव मनाए जाएंगे, परंतु कुछ समाजकंठक लोगों की धार्मिक भावनाएं दुखाकर शांती भंग करने की कोशिश करते है. इसलिए कोई भी ऐसी पोस्ट कर दो समाजों में तेढ निर्माण करने की कोशिष न करे, ऐसा आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने किया है.
किसी भी तरह के आक्षेपयुक्त मैसेज, फोटो, वीडियो जिसकी तस्सली किये बगैर पोस्ट न करे, वॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इस्टाग्राम व इन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट या प्रसारित न करे, किसी भी तरह की अफवाहे न फेैलाये, दो समाज, व्यक्ति, धर्म, पंत ऐसी भावनाएं दुखाकर समाज में तनाव निर्माण होकर कोई भी अनुचित घटना घटती है तो उस पोस्ट करने वाले व्यक्ति को अपराध करने के लिए प्रेरित करने वाला समझकर उसके खिलाफ कडी कानून कार्रवाई की जाएगी. शहर पुलिस आयुक्तालय के माध्यम से सोशल मीडिया मोनिटरिंग सेल की स्थापना की गई है. इसपर सभी वॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर कडी नजर रखी जाएगी.

ऐसे है आदेश

शहर के दो समाज में तेढ निर्माण करने वाला पोस्ट वायरल करने वाले व संबंधित ग्रुप एडमिन पर महाराष्ट्र पुलिस की धारा 68 के तहत प्रतिबंधित कार्रवाई की जाएगी, ऐसा कृत्य करने पर धारा 40 व धारा 505, 295 अ, 153 अ व अन्य अपराध दर्ज किये जाएंगे. नोटीस सबूत के रुप में उपयोग की जाएगी, सभी लोग अमरावती शहर में शांति व सामाजिक सलोखा बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग का सहयोग करने का आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है.

Related Articles

Back to top button