अमरावती

सावधान : धारखोरा झरने समेत पर्यटन स्थल धोखादायक

अचलपुर के एसडीपीओ पी.जे.अबदागीरे ने दी चेतावनी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – महाराष्ट्र का नंदनवन कहे जाने चिखलदरा तहसील स्थित मेलघाट प्राकृतिक सौंदर्य से लबालब भरा हुए है. यहां की पहाडी क्षेत्रों में अनेक छोटे-बडे झरने इन दिनों ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं. दिल को लुभाने वाला इन झरनों का प्राकृतिक सौंदर्य निहारने के लिए सैलानियों की काफी भीड होती है, लेकिन इन झरनों व पर्यटन का आनंद लेना हो तो सतर्कता बरतना बहूत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ झरने सुरक्षित है तो कुछ झरने बहुत ही धाखादायक स्थिति में हैं, इसलिए पर्यटकों ने इन झरनों पर जाते वक्त सतर्क व सावधान रहना चाहिए क्योंकि हाल फिलहाल में ही झरने में डूबकर मौत होने की घटनाएं घटीत हुई है. इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस विभाग व्दारा आह्वान किया गया है. बारिश के दिनों में मेलघाट के पहाडी क्षेत्रों का प्राकृतिक सौंदर्य मन मोह लेता है. ऐसे में पहाडी से ओवरफ्लो होकर बहने वाले छोटे-बडे झरने अपनी ओर आकर्षित किये बगैर नही रहते. कोरोना प्रादुर्भाव रोकथाम हेतू शासन व प्रशासन ने जनता को घर में ही रहने की सूचनाएं दी होने के बावजूद भी अनेक नागरिक मेलघाट का सौंदर्य निहारने के लिए इस क्षेत्र की ओर निकल पडते है. शनिवार व रविवार को यहां पर पर्यटकों की भारी भीड दिखाई देती है. उसमें धारखोरा झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किये बगैर नहीं रहता. मध्य प्रदेश स्थित भैसदेही पुलिस थाना सरहद पर धारखोरा झरना बहता है. इस झरने की ओर जाने के लिए भौगोलिक स्थति उपयुक्त नहीं है. बारिश के इन दिनों में इस झरने पर जाना अत्यंत जटील होने के साथ ही अत्यंत धोखादायक भी है. लेकिन पर्यटक अपनी जान की परवाह न करते हुए प्राकृतिक आनंद लूटने के लिए शनिवार व रविवार इन दो दिन की छुट्टी मनाने धारखोरा झरने पर दिखाई देते है. मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र सीमा पर स्थित मेलघाट में ऐसे धोकादायक झरने जान का खतरा साबित हो सकते है, इसलिए पर्यटकों ने इस झरना परिसर में जाते वक्त पर्यटन के दृष्टि से महत्वपूर्ण सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है ताकि कोई अनुचित घटना ना घटीत हो. फिलहाल की स्थिति में पर्यटकों ने धारखोरा झरने पर न जाए, ऐसा आह्वान पुलिस प्रशासन की ओर से किया गया है. इस बात की सतर्कता नागरिक तथा युवाओं ने बरतनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी ऐसा भीे अचलपुर के एसडीपीओ पी.जे.अबदागिरे ने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button